खोसला का घोसला ऐसी फिल्म है जो आपको हसयेगे और दो मिनट बाद
रुला भी डे गी. इस फिल्म एक परिवार के ऊपर है: खोसला परिवार के
बारे में. इस परिवार में पांच सदसिये हैं: माता-पिता (क.क.
खोसला जो कि इस कहानी के मुखिया अभिनातय हैं), और तीन बचे (दो
लड़के और एक लड़की). खोसला परिवार एक माध्यम वर्ग परिवार होता
है, और क.क. खोसला ने इस परिवार के लिए बोहुत से सपने देखे
होतें हैं. इन में से एक सपना है कि एक बड़ा सा घर बनाए जिसमे
सब परिवार के सदस्ये एक साथ ख़ुशी से रहें. इस सपने को पुरा
करने के लिए, खोस्लाजी ने बोहुत से पैसे अखाते किये होतें है. जब
प्लोत खरीदने जातें हैं, तो बिचारे खोसला जी एक बोहुत बड़ी
साजिश में फस जातें हैं. जब उनको पता चलता है कि जो पैसे
उन्होने घर के लिए रख वय थे, वो पैसे बुरे हाथों में चले
गए हैं, पुरा परिवार ज़बरदस्त कोशिश करता है उस घर के प्लोत
को वापिस पानी के लिए. इस फिल्म में बोहुत सी चीजे दिखाते हैं,
जैसे कि एक परिवार का प्यार, अपने सपनों को पूरे करने कि द्रिड
निश्चय, और दिखातें है कि अलग तरीके के लोग ज़िंदगी भर
मिलते रहते है, और उनपर अँधा विश्वास नही करना चाहिऐ.
Wednesday, October 31, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment